[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Vinod_Tawde” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 02.04.2016
मुंबई बीजेपी की महिला कार्यकर्ता के साथ हुई छेड़खानी के आरोप के चलते इस सप्ताह महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े चर्चा में रहे. विपक्षी दलों ने इस मामले में पीड़ित महिला के खत को आधार बनाकर विनोद तावड़े पर भी पीड़ित के साथ छेड़खानी करने के गंभीर आरोप लगाए. विपक्ष ने पुलिस से इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. दूसरी तरफ बीजेपी ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया. गौरतलब है कि मथुरा में बीजेपी के नेता पहुंचे तो थे कार्यकारिणी की बैठक के लिए, लेकिन यहां से एक ऐसा विवाद शुरू हो गया, जिसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई पड़ेगी. बैठक के सिलसिले में महाराष्ट्र से मथुरा पहुंची एक महिला कार्यकर्ता ने मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष गणेश पांडेय पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. इस मामले की आंच अब राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े तक पहुंच गई है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)