[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Vinod_Tawde” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 18.06.2016
महाराष्ट्र के शिक्षा राज्यमंत्री और भाजपा नेता विनोद तावड़े इस सप्ताह विवादों में नज़र आये. शिक्षा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और छात्रों को अपना जरिया बनाया. बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित एप्टीट्यूड टेस्ट के परिक्षा परिणाम जब छात्रों को सौंपा गया तो उसमें मंत्री जी के फोटो के साथ सरकार का गुणगान किया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 6 जून को रिजल्ट घोषित किया था, लेकिन अंकपत्रों को बुधवार के दिन प्रत्येक स्कूल को भेजा गया. कई स्कूल इस बात को लेकर आश्चर्यचकित है कि मंत्री ने बोर्ड के इस कदम को राजनीतिक हित के लिए प्रयोग किया. स्कूल के प्रिंसिपलों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम निंदनीय है, जिसका प्रयोग उन्होंने खुद को प्रचारित प्रसारित करने के लिए किया. विपक्ष ने भी तावड़े को निशाने पर लिया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=6erDHOWFNwo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=SZetGiHiNTs” width=”400″ height=”300″]