FLOP *** (News Rating Point) 27.06.2015
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री के कारण मुश्किल में हैं. तावडे ने पुणे की जिस ज्ञानेश्वर विद्यापीठ से बीई (इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री ली है, वह विद्यापीठ ही फर्जी है. उसे सरकार ने मान्यता नहीं दी है. मीडिया में इस खबर के सामने आने के बाद सोमवार को मुंबई के राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ गई. विपक्ष ने आरोप लगाया कि तावडे सिर्फ 12वीं पास हैं और अब तक खुद को इंजीनियर बताते रहे हैं. मुंबई कांग्रेस ने तावडे को मंत्रिमंडल से हटाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर डाली.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)