Virbhadra Singh Congress

0
FLOP *** (News Rating Point) 03.10.2015
​हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी मीनाक्षी की शादी के दिन इस शनिवार को सीबीआई ने दिल्ली से लेकर शिमला तक उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की. आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की टीमों ने सुबह 8:00 बजे मुख्यमंत्री के शिमला स्थित निजी आवास होली लॉज, रामपुर में पुश्तैनी महल पद्म पैलेस और दिल्ली में सरकारी घर व अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे. वीरभद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत बेहिसाब संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है.  इस छापेमारी में सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भी मौजूद थे. टीम ने वीरभद्र सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह से लंबी पूछताछ की. हालांकि बाद में उच्च न्यायालय ने सीबीआई को बड़ी राहत दी. पूछताछ के लिए सीबीआई को न्यायालय से अनुमति लेनी होगी. हाईकोर्ट में अब इसकी सुनवाई 18 नवम्बर को होगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here