FLOP * (News Rating Point) 12.12.2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त चर्चा में रहे. उनकी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने संसद में हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि गांधी और सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी को कार्यवाही से निकाल दिया गया. उन्होंने वीरेंद्र सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने जो टिप्पणी की है, वह उचित नहीं है. इसके बाद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और उनके माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. मैंने जो कुछ कहा वह बहुत सोच समझकर कहा था और मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं. उन्होंने कहा, “मैंने यही कहा था कि लोकतंत्र का तकाजा यही है कि अब केवल रानी के कोख से राजा पैदा नहीं होगा बल्कि साधारण परिवार से भी राजा पैदा होगा.” यह पूछने पर कि क्या पार्टी आलाकमान ने उन्हें माफी मांगने को कहा है, श्री सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)