[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Waris_Pathan” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP **** (News Rating Point) 19.03.2016
एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय कहने से इनकार करने के बाद इसी सप्ताह ही उनकी ही पार्टी के विधायक वारिस पठान ने भी कहा कि हम जय हिंद बोलेंगे, न कि भारत माता की जय. पठान के इस बयान पर महाराष्ट्र की विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पठान को पूरे विधानसभा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा में एमआईएम के एक और विधायक इम्तियाज जलील राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाषण दे रहे थे. उनका कहना था कि महापुरुषों के स्मारक बनाने के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इस पर शिवसेना के विधायक गुलाबराव पाटिल ने पूछा कि क्या आप महापुरुषों के प्रति सम्मान नहीं रखते. क्या आप भारत माता की जय नहीं बोलेंगे? पाटिल के इस सवाल पर एमआईएम के विधायक वारिस पठान खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने की जबर्दस्ती नहीं हो सकती. ऐसा संविधान नहीं कहता. हम जय हिंद बोलेंगे. भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. पठान के इस बयान के बाद सदन में हंगामा होने लगा. सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित की गई. सदन के सर्वदलीय सदस्यों ने एमआईएम के विधायक वारिस पठान को सदन से निलंबित करने की मांग की. इसके बाद स्पीकर ने वारिस पठान को बजट सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=dSwi96HFzd8″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=7H2OFBUbUQA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=P5Rf0rhaAyo” width=”400″ height=”300″]