जब ऋद्धि सिद्धि के द्वार पहुंचे डीएम जेपी सिंह, अखबारों में चर्चा

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। हम सब दीवाली पर लक्ष्मीजी के साथ गणेशजी की पूजा करते हैं। आप जानते हैं कि उनकी पत्नियों के नाम ऋद्धि सिद्धि है। इसी नाम की दो बच्चियां देवरिया में थीं। भटजमुआवा गांव की रहने वाली जुड़वा बहनें रिद्धि और सिद्धि की माता का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया था। उनके पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। वर्तमान में दोनों बहनें अपनी बुआ के साथ रहती हैं। पीएम केयर फार चिल्ड्रेन योजना के तहत माता- पिता को खोने वाले बच्चों के अभिभावक के तौर पर डीएम नामित किए गए हैं। इस योजना के तहत नौ बच्चे लाभार्थी हैं। देवरिया के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह एक कदम आगे बढ़ गए। उन्होंने इस दीवाली इन दोनों बहनों के पास जाकर उन्हें गिफ्ट दिए और पुण्य कमाया। डीएम ने सभी नौ लाभार्थियों तक गिफ्ट पहुंचाए। अखबारों और चैनलों पर इस खबर की चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here