बुर्क़ा पहने महिला 55 लाख के ज़ेवरात लेकर हुई फ़ुर्र

0
एनआरपी डेस्क।
 
लखनऊ। चौक सर्राफ़ा बाजार में रविवार को बुर्का पहनकर पहुंची महिला एक दुकान से 700 ग्राम सोने के जेवर ले उड़ी। मिलान के दौरान जेवर कम होने पर शराब में सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें महिला जेवर का बॉक्स चुराती नजर आ गई। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। कृष्ण रस्तोगी की चौक सराफा बाजार में गिरधारी लाल इंद्र प्रसाद ज्वैलर्स के नाम से शॉप है। प्रमुख रूप से पीएल ब्रांड के जेवर बेचने वाले कृष्ण रस्तोगी ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे दुकान पर काफी कस्टमर थे।
इसी बीच बुर्का पहने हुए एक महिला आई और सोने के रिंग दिखाने के लिए कहा। कर्मचारी भूवन त्रिपाठी ने बॉक्स निकाला और महिला को रिंग दिखने लगा। काफी रिंग देखने के बाद कुछ पसंद ना आने की बात कहते हुए दूसरे जेवरों के बारे में पूछने लगी। इसी बीच काउंटर से ज्वेलरी का एक बॉक्स उठा लिया और कुछ पसंद न आने की बात कहते हुए चली गई। कस्टमर को जेवर दिखाने के लिए रखने के दौरान बक्सों  का मिलान करने पर एक काम मिला। पीड़ित के अनुसार चोरी हुए बॉक्स में 700 ग्राम सोने के जेवर थे इसी कीमत 55 लख रुपए से अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here