HIT 1/2* (News Rating Point) 27.06.2015
इस सप्ताह यशवंत सिन्हा ने भाजपा में वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं की उपेक्षा को लेकर मौजूदा सरकार पर खुलकर निशाना साधा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री ने बुधवार को कहा कि वर्तमान सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया है. मौजूदा शासन व्यवस्था मान रही है कि इस उम्र के लोग सरकार में जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते. सिन्हा खुद 80 साल की उम्र पार कर चुके हैं और पिछले चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. मुंबई में उद्योग जगत की बैठक में उन्होंनेे कहा, ‘26 मई 2014 को उन सभी को ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया गया जिनकी उम्र 75 साल से अधिक थी.’ वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री रहे सिन्हा नरेंद्र मोदी के शासन और मनमोहन सिंह की पिछली सरकार में फर्क पर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. सिन्हा ने मजाक में कहा कि उनके बेटे जयंत सिन्हा भी ‘ब्रेन डेड’ हैं. यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा केंद्र में वित्त राज्य मंत्री हैं. यशवंत ने मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को लक्ष्य करते हुए कहा कि ‘पहले भारत बनाओ’ बाकी तो बाद में हो ही जाएगा.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)