HIT **** (News Rating Point) 07.11.2015
यासर शाह को परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में अखिलेश यादव मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. मटेरा, बहराइच से विधायक 38 वर्ष के यासर शाह पूर्व मंत्री वकार अहमद शाह के बेटे हैं और बहराइच जिले के रहने वाले हैं. उर्जा राज्यमंत्री रहे यासर शाह अब परिवहन विभाग देखेंगे. एमबीए की पढ़ाई करने वाले यासर शाह 16वीं विधानसभा में पहली बार विधायक चुने गए हैं. अखिलेश यादव ने इन्हें ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया था. अब इन्हें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. कम्प्यूटर तकनीक व जन्तु विज्ञान में विशेष रुचि रखने वाले यासर शाह अखिलेश यादव की युवा टीम के सदस्य हैं. बहराइच में प्रभावशाली मुस्लिम नेता रहे वकार अहमद शाह के बेटे यासर को पदोन्नति देकर सरकार ने बहराइच से लेकर बलरामपुर और श्रावस्ती से गोंडा तक के सियासी समीकरण को साधने की कोशिश की है. इन क्षेत्रों में मुस्लिमों की अच्छी तादाद है और विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाते हैं. बीमारी की वजह से शाह के मंत्रिपरिषद से हटने के बाद यासर को सिर्फ राज्यमंत्री बनाए जाने भर से इस इलाके के मुस्लिम संतुष्ट नहीं थे. उनका मानना था कि यासर नेता की तरह नहीं उभर पा रहे हैं. दूसरा, बसपा ने विधानसभावार जो प्रभारी/प्रत्याशी बनाए उसने सपा की पेशानी पर और बल डालने वाला काम किया. देवीपाटन मंडल की 20 विधानसभा सीटों में से बसपा ने 10 मुस्लिमों को प्रभारी बनाया है. यासर को पदोन्नति देकर सपा ने मुस्लिमों को तुष्ट करने के साथ ही उन्हें इस क्षेत्र का अपने पिता की तरह मुस्लिम चेहरा बनने का रास्ता बनाया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)