Yogesh Kumar Dwivedi BSP UP Mathura

0

[su_button url=”https://www.facebook.com/IamDyogesh/info/?tab=page_info” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT * (News Rating Point) 21.05.2016
जब चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, तो वेटर विधायक क्यों नहीं? इसी सोच के साथ अपने चुनाव को अभी से भावनात्मक टच देने की कोशिश कर रहे बसपा के मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश द्विवेदी के पांच फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से चर्चा में आये. इनमें बतौर वेटर योगेश बसपा प्रमुख मायावती और संस्थापक कांशीराम को एक होटल में कुछ सर्व कर रहे हैं. बसपा प्रत्याशी ने फोटो के साथ लिखा है कि मैं जब मथुरा के एक होटल में वेटर की नौकरी करता था, तब पहली बार मायावती उप्र की मुख्यमंत्री बनी थीं. वे मान्यवर कांशीराम के साथ उस होटल में आई थीं, तो मैंने ही अपने हाथों से बहन जी और मान्यवर को खाना खिलाया था. मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता कि जिन मायावती को खाना खिला रहा हूं, एक दिन उन्हीं की पार्टी से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा. मुङो उनके बगल में बैठने का सौभाग्य प्राप्त होगा. उनके कुछ विरोधियों ने पोस्ट को बसपा कोऑर्डिनेटरों तक भी पहुंचा दिया है. योगेश का कहना है कुछ छोटी मानसिकता वाले लोग उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.दरअसल कुछ माह पहले ही अतरौली (अलीगढ़) की एक बसपा नेता ने अपने दो बच्चों का फोटो मायावती से आशीर्वाद लेते हुए फेसबुक पर अपलोड किया था. ये फोटो भी वायरल हो गया था. अगले ही दिन कोऑर्डिनेटर ने उन्हें बुलाकर टिकट कटने का फरमान सुना दिया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here