Yogi Aditya Nath BJP

0

HIT ** (News Rating Point) 01.07.2016
इस साल 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिन पूरा करने की वजह से चर्चा में रहे. दरअसल अखबारों और टीवी चैनलों ने सीमित आलोचना के साथ योगी सरकार पर सकारात्मक कवरेज की. अखबारों ने लिखा कि किसानों की कर्जमाफी और कानून व्यवस्था जैसी बड़ी चुनौतियों के बीच सतारूढ़ हुए योगी ने ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं, हालांकि इन फैसलों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. सरकार बनने के 15 दिन बाद हुई पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों की कर्ज माफी का ऐलान हुआ. इस फैसले से सरकारी खजाने पर 36,369 करोड़ रुपये का बोझ आया. इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से भी 34,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए धन जुटाना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here