[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Yogi_Adityanath” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 06.02.2016
गोरक्षपीठाधीश्वर और सांसद महंत योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय संत सभा की चिंतन बैठक में राम मंदिर निर्माण शुरू कराने के लिए उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने की वजह से चर्चा में आये. गोरखनाथ मंदिर में चल रही राष्ट्रीय संत सभा की चिंतन बैठक में योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया. भाजपा को नसीहत देते हुए कई संतों ने साफ कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट से मंदिर निर्माण के पक्ष में निर्णय आता है तो सपा-बसपा की सरकार रहते निर्बाध रूप से मंदिर का निर्माण संभव नहीं हो पाएगा. इसके लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनना जरूरी है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)