[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Yogi_Adityanath” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT * (News Rating Point) 04.06.2016
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ अख़लाक़ प्रकरण की वजह से चर्चा में रहे. उन्होंने मांग की है अखलाक के परिवार को जो मुआवजा दिया गया था, उसे वापस लिया जाए. उन्होंने दादरीकांड में गिरफ्तार 19 लोगों को रिहा करने के साथ ही अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है. योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अखलाक के घर से गाय का मांस ही नहीं बल्कि गाय का सिर और टांगे भी बरामद हुई थीं. लेकिन मीडिया ने इस तथ्य को नहीं दिखाया. गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ का यह बयान मथुरा फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में सामने आने के बाद आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अखलाक के घर से जो मांस बरामद किया गया था, वह ‘गाय या उसके बछड़े’ का है. लैब की यह रिपोर्ट मंगलवार (31 मई) को मीडिया में आई. मामले में आरोपियों के वकील ने रिपोर्ट के बारे में खुलासा किया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=I0083fwH7jY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9z9X0Lv4qqs” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=PjAthg_WfKM” width=”400″ height=”300″]