Yogi Adityanath BJP

0

FLOP ** (News Rating Point) 28.02.2014​
अपनी हिन्दुत्ववादी छवि और खबरों के लिए गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी की सांसद योगी आदित्यनाथ चर्चा में रहे. इस सप्ताह उनकी निगेटिव मूड की खबरें ज़्यादा नज़र आयीं. सबसे पहले चर्चा इंडियन एक्सप्रेस की. 25 फरवरी को इंडियन एक्सप्रेस ने फैसल फरीद की खबर छापी -UP Village tense after Adityanath’s outfit enters land row, ‘150 Muslim families leave homes’- Tension prevailed in Madhopur village in Uttar Pradesh’s Kushinagar district after 150 Muslim families reportedly left their homes Monday, fearing a backlash from BJP MP Yogi Adityanath’s outfit Hindu Yuva Vahini (HYV) over a land dispute. Heavy police force including PAC personnel have been deployed in the village to prevent any disturbance.Kushinagar additional district magistrate Ram Kewal Tiwari admitted that there is tension in the village. “It is a property dispute. There was a minor clash and we deployed PAC. HYV is active in this region and they often hold meetings, but we handle the situation,” Tiwari claimed. He, however, denied that Muslims have left the village.
नई दुनिया ने लिखा- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के माधोपुर गांव में भमि विवाद को लेकर सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया है. मामले में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी की दखलंदाजी के बाद 150 मुस्लिम परिवार डर कर अपना घर बार छोड़ भाग गए हैं. किसी अनहोनी घटना को टालने के लिए गांव में काफी संख्या में पुलिस और पीएससी की तैनाती की गई है. जिले के एडीएम राम केवल तिवारी ने स्वीकार किया है कि यहां महौल तनावपूर्ण है. मामला संपत्ति विवाद का है. उन्होंने कहा कि छोटे पैमाने पर हिंसा के बाद ही हमने पीएससी की तैनाती कर दी. इस क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी काफी सक्रिय है. उन लोगों ने यहां बैठकें भी की लेकिन हमने स्थिति पर काबू कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस में 25 फरवरी को ही एक और खबर छपी- BJP’s loose cannon Yogi Adityanath says ghar vapasi to continue till conversions are banned-Firebrand BJP MP Yogi Adityanath has said VHP’s ‘Ghar Vapasi’ programme will continue unless conversions are banned and that India’s problem was “not poverty” but “vote bank politics fuelled by jihadi fervour”.“Conversions spoil communal amity in the country. It should be banned. If conversions continue, I feel ‘Ghar Vapasi’ programme will continue,” Aditynath, who is BJP’s Hindutva face, said at a meet organised by Vishwa Hindu Parishad yesterday.
अगले दिन इंडियन एक्सप्रेस ने खबर का फालोअप किया और ओवैसी का बयान छापा – Owaisi’s AIMIM to support Muslims ‘harassed’ by Adityanath’s HYV- In a bid to counter the alleged threat by BJP MP Yogi Adityanath’s outfit Hindu Yuva Vahini (HYV) after which 150 Muslim families reportedly left Madhopur village in Uttar Pradesh’s Kushinagar district, Hyderabad MP Asaduddin Owaisi’s party All-India Majlis Ittehadul Muslimeen (AIMIM) has announced it will reach the village on Thursday to support the Muslims.District administration, in order to diffuse the tension over land ownership, has decided to separate the passage for Hindus and Muslims in the village. A team of officials also visited the village and prepared a report about the situation to be sent to senior officials.
इसके बाद एक और विवादित बयान से योगी चर्चा में आये- जिस तरह मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बन सकता उसी तरह अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता… यह बयान एबीपी न्यूज़ से लेकर कई चैनलों ने चलाया. कई अखबारों ने छापा- अयोध्या मामले पर एक विवादास्पद बयान जारी करते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में मंदिर नहीं बन सकता उसी तरह अयोध्या में किसी मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता.अयोध्या में बाबरी मस्जिद केस के मुद्दई हाशिम अंसारी और अखाड़ा परिषद के महंत ज्ञानदास ने मंदिर और मस्जिद अगल-बगल बनाने की पेशकश की थी. योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को बकवास बताते हुए कहा कि इन दोनों को इस तरह का प्रस्ताव नहीं रखना चाहिए था. ज़ी संगम ने भी जगह दी- बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मोहन भागवत के विवादित बयान का समर्थन किया है. योगी आदित्यनाथ का कहना है कि मदर टेरेसा धर्मांतरण करवाती थीं. उन्होंने कहा, मदर टेरेसा के अभियान से जुड़े लोग आज भी सेवा के नाम पर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. देश में धर्मांतरण का अभियान जारी है. योगी ने कहा कि वह मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हैं. मदर टरेसा धर्मांतरण करवाती थीं और आज भी सेवा के नाम पर धर्मांतरण अभियान जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here