भाषण आजमगढ़ में और दिल्ली के अखबारों में योगी की गूंज

0

दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा तो की आजमगढ़ में लेकिन दिल्ली के हिंदी और अंग्रेजी अखबारों ने इस खबर को सोमवार को जबरदस्त तरीके से छापा। अखबारों ने लिखा – मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में चक्रपानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सपा और बसपा पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के विकास के सपा और बसपा राहु और केतु हैं, ये विकास के क्रूर ग्रह हैं, इनसे आप जितनी दूरी बनाएंगे, विकास उतना ही नजदीक आएगा।


भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि आजमगढ़ में जिसे आप चुनते थे वह विकास तो नहीं करा पाये, उन्होंने आपके सामने पहचान का संकट जरूर खड़ा कर दिया और फिर जब सहारा देने की आवश्यकता थी तो फिर आजमगढ़ को मझधार में छोड़कर वह गायब हो गए। सीएम योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) की (पिछली) सरकार ने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार ने इसे विकास से जोड़ने का कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here