YS Jaganmohan Reddy YSR Congress

0

HIT **** (News Rating Point) 17.10.2015
अपने अनशन के चलते जगनमोहन रेड्डी चर्चा में बने रहे. हालांकि गुंटूर पुलिस ने इस मंगलवार को तड़के जगनमोहन रेड्डी के अनशन को नाकाम कर दिया. पुलिस ने अनशन को नाकाम करते हुए उन्हें धरनास्थल से उठाकर अस्पताल ले गई, जहां उन्हें जबरन तरल पदार्थ पिलाया गया. आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगनमोहन रेड्डी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर थे. उनकी हालत बिगड़ती देख पुलिस मंगलवार को तड़के करीब चार बजे भूख हड़ताल शिविर में घुसी और उन्हें एक एंबुलेंस में बैठाकर एक सरकारी अस्पताल ले गई. उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें उनकी नसों के जरिए तरल पदार्थ दिया. उनसे मिलने के लिए उनकी मां विजयाम्मा, पत्नी भारती, अन्य परिजन और पार्टी के वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे. पुलिस को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष को अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. राज्य के विभिन्न हिस्सों से अनशन स्थल पर जुटे पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here