FLOP ** (News Rating Point) 16.04.2016
सपा के विधायक जाहिद बेग उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक युवती से कथित छेड़छाड़ और सरेआम उसके कपड़े फाड़ने के आरोप में अपने भतीजे को गिरफ्तारी के चलते खबरों में रहे. मीडिया ने भतीजे की वजह से विधायक को निशाने पर लिया. विधायक ने खुद पुलिस को घर बुलाकर अपने भतीजे को पुलिस के हवाले किया. अखबारों ने लिखा कि तीन दिन पहले आनन्द नगर निवासी एक लड़की शाम को अपने घर लौट रही थी. रास्ते में सपा विधायक जाहिद बेग के भतीजे शादाब और उसके एक अज्ञात युवक ने लड़की के साथ कथित छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और सरेआम उसके कपड़े फाड़ डाले. दोनों आरोपियों के खिलाफ उसी रात मुकदमा दर्ज किया गया था. साइकिल से विधानभवन पहुंचने के कारण चर्चा में आये जाहिद बेग का कहना है कि शादाब उनका भतीजा जरूर है लेकिन वह उनके पास नहीं रहता और ना ही उससे उनका कोई लेना-देना है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)