HIT 1/2* (News Rating Point) 06.02.2016
एक छोटी से खबर ने समाजवादी पार्टी विधायक जाहिद बेग को इस सप्ताह खबरों में रखा. दरअसल सपा एमएलए जाहिद बेग की लखनऊ में साइकिल चोरी हो गई है. मामले की रिपोर्ट हजरतगंज थाने में दर्ज करवाई गई है. भदोही से एमएलए जाहिद बेग ने बताया कि बुधवार को वह भदोही में थे. पार्क रोड पर विधायक निवास स्थित डी-5 में उनके घर पर ताला लगा था. साइकिल घर में खड़ी थी. लेकिन देर रात चोर साइकिल उठा कर ले गए. पिछले बजट सत्र में जाहिद बेग चर्चा में आए थे. वह साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने साइकिल से विक्रमादित्य मार्ग से लेकर विधानसभा तक का सफर तय किया था. साइकिल सवार को विधानसभा के अंदर घुसते देख सुरक्षाकर्मी हैरान हो गए. उन्होंने जाहिद को गेट पर ही रोक दिया. बाद में असलियत जानने पर उन्होंने एमएलए से माफी भी मांगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)