रोजगार; नौकरी वालों को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि : दैनिक जागरण

0
एनआरपी डेस्क 
लखनऊ: रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नौकरी पाने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पंजीकृत नव नियुक्त युवाओं के खाते में केंद्र सरकार 15 हजार रुपये भेजेगी। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद सबसे पहले यह लाभ रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेगा। एक अगस्त तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईएफओ) मेें पंजीकृत कंपनियोें में नौकरी पाने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया था। एक लाख तक वेतन वाले युवाओं को दो किस्तों में रकम सीधे उनके खाते में आएगी। छह महीने की सेवा के बाद पहली किस्त आनलाइन युवाओं के खाते में आएगी। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में ईएफओ में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 110 से अधिक है। इन कंपनियों में नौकरी पाने वाले करीब तीन से पांच हजार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया है। दो भागों में शुरू होने वाली योजना के पहले भाग में एक जुलाई से 31 जुलाई 2027 के बीच में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। दूसरे भाग में नौकरी देने वाले नियोक्ताओं को भी सरकार नौकरी देने के लिए आर्थिक मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here