एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। दो साल के इंतजार के बाद 121 मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर को 24 घंटे वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा। 14 फरवरी को विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी फ्लाईओवर का उद्धघाटन करेंगे। रिंग रोड से जुड़े दोनों फ्लाईओवर की लंबाई करीब साढ़े चार किलोमीटर है। दोनों फ्लाईओवर शुरू होने से रोजाना करीब पांच लाख लोगों की आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाई ओवर की हो सकती घोषणाः मुंशीपुलिया, खुर्रमनगर फ्लाईओवर बनने के बाद अब इंजीनियरिंग कॉलेज पर फ्लाईओवर की घोषणा हो सकती हैं। इस संबंध में विधायक डॉ नीरज बोरा की ओर से गत 14 अगस्त 2024 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए पत्र का जवाब 21 जनवरी को आ गया है। जहां इंजी. कॉलेज पर ऊपरगामी सेतु का डीपीआर बन चुका है।



