एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। प्रदेश में सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा लोगों सबसे ज्यादा लोगों की जान जा रही है लेकिन वाहन चालक हैं कि उन्हें खुद की फिक्र ही नहीं। हालत यह है कि उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में पांच लाख 42 हजार 733 लोगों का हेलमेट न पहनने पर चालान हुआ। यही नहीं कार चलाने वाले लोग सीट बेल्ट भी नहीं बांध रहे। ऐसे एक लाख 48 हजार 601 चालकों का चालान किया गया।
यह भयावह तस्वीर उत्तर प्रदेश की जहां पिछले कुछ सालों से सड़क हादसों में मौतों को कम करने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए गए पर परिवहन विभाग के इन आंकड़ों से तस्वीर साफ है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सड़क सुरक्षा समिति में परिवहन विभाग के अफसरों ने इस बढ़ती चुनौती पर मंथन भी किया। बढ़ता जा रहा चालान का ग्राफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित समिति के सामने रखी गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021-22 में हेलमेट न पहनने पर दो लाख 96 हजार 521 लोगों का चालान हुआ।



