लखनऊ मेट्रो का 2nd कॉरिडोर जल्द होगा शुरू : नवभारत टाइम्स

0
एनआरपी डेस्क।
 
लखनऊ। चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर का काम जल्द शुरू होगा। इसकी डिटेल्ड प्रॉजेक्ट रिपोर्ट (DPR) केंद्र को भेजी जा चुकी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने DPR के कुछ बिंदुओं पर रेलवे से जवाब मांगा है। रेलवे का जवाब मिलते ही इस रूट पर काम शुरू हो जाएगा। लखनऊ में शुक्रवार को मुंशीपुलिया और खुर्रम नगर फ्लाईओवर के लोकार्पण समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लखनऊ में स्काई बसें और फ्लैश चार्जिंग बसें चलाने का भी भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आउटर रिंग रोड के चारों तरफ फ्लैश चार्जिंग बसे चलवा दी जाएंगी। इसका किराया डीजल की बसों के किराये की तुलना में 30% कम होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित समरोह के दौरान लखनऊ के लिए 588 करोड़ रुपये के 114 प्रॉजेक्ट्स का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने नितिन गड़करी को ज्ञापन सौंपकर लखनऊ के लिए आठ प्रॉजेक्ट्स को मंजूरी देने की मांग की, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here