UP में 55.8 प्रतिशत बढ़ा सब्जियों का निर्यात : हिंदुस्तान

0
एनआरपी डेस्क 
 
लखनऊ। यूपी से मात्र एक साल के अन्तराल पर ताजी सब्जियों का निर्यात 55.8 फीसदी बढ़ा है। यह राज्य सरकार के उन सुनियोजित प्रयासों का परिणाम है, जिसके तहत सरकार ने अगले पांच सालों में कृषि उत्पादों के निर्यात को पांच से सात गुना बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार प्रदेश में अगले वर्ष शुरू होने जा रहे हिंडन कार्गो एयरपोर्ट से कृषि उत्पादों के निर्यात को चार से पांच गुना बढ़ाने की तैयारी में है। इसी को ध्यान में रखकर कृषि निर्यात विभाग की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। जिसका परिणाम है कि वर्ष 2023-24 में यूपी से 120.38 करोड़ रुपये का सब्जियों का निर्यात किया जा सका था, जो इस साल यानि 2024-25 के फरवरी तक 187.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बकायदा बहुद्देशीय योजना शुरू की है। जिसके तहत प्रदेश में निर्यात क्वालिटी की सब्जियों का उत्पादन शुरू कराया गया है। इसमें किसानों को सब्जियों के बेहतर क्वालिटी के हाईब्रिड बीज समेत अन्य इनपुट मुहैय्या कराए जा रहे हैं। काश्तकारों की मुख्य भूमिका केवल अपनी खेत में सिंचाई व देखरेख पर ध्यान केन्द्रित करना और फसल की सुरक्षा करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here