पौधारोपण में आवास, रेलवे व नमामि गंगे फिसड्डी : दै जागरण

0
एनआरपी डेस्क 
तखनऊ: पौधारोपण महाभियान में भले ही सभी विभागों ने मिलकर एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पा लिया हो लेकिन आवास, रेलवे, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जातापूर्ति परिवहननु व राजस्व विभाग पौधा लगाने में फिसड्डी निकले। वे विभाग पौधारोपण के अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके। वहीं, सिंचाई, रक्षा उद्योग, बेसिक शिक्षा व ग्राम्य विकास विभागों ने लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए हैं। प्रदेश सरकार ने नौ जुलाई को एक दिन में 37 करोड़ पौधे रोपने के लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया था। सबसे बड़ा लक्ष्य वन विभाग को 12.73 करोड़ पौधे लगाने का मिला था। दूसरे नंबर पर ग्राम्य विकास विभाग है जिसे 12.59 करोड़ पौधे लगाने थे। इसी तरह 28 विभागों को 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य बांटा गया था। इनमें से 17 विभाग लक्ष्य को पूरा करने में चूक गए। वहीं 11 विभागों ने लक्ष्य से अधिक पौधे लगाए हैं। इन्हीं विभागों के कारण योगी सरकार पौधारोपण के लक्ष्य 37 करोड़ से अधिक 37.21 करोड़ पौधे लगा सकी है। वन विभाग ने जब विभागवार समीक्षा की तो उसमें सबसे खराब स्थिति आवास विभाग की सामने आई है। उसे कुल पौधारोपण लक्ष्य का महज 0.17 प्रतिशत पौधे लगाने के लिए दिए गए थे किंतु विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष 55 प्रतिशत पौधे ही लगा सका।
वन विभाग ने तो अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है लेकिन उससे जुड़ा पर्यावरण विभाग केवल 94.30 प्रतिशत पौधे ही लगा सका। नगर विकास, पंचायतीराज, उच्च शिक्षा रेशम, माध्यमिक शिक्षा, औद्योगिक विकास, गृह विभाग, पशुपालन, सहकारिता, प्राविधिक शिक्षा व श्रम विभाग भी पौधारोपण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here