एनआरपी डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री सूर्य पर योजना के तहत सरकार ने मार्च 2027 तक प्रदेश में 8 लाख स्फटॉप सोलर संयंत्र लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2.65 लाख संयंत्र लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपीनेडा (उम्र न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) से मिले आंकड़े बताते हैं कि हर महीने औसतन 11 हजार सोलर संयंत्र लगाए जा रहे है। अब तक 197200 रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके है। योजना के क्रियान्वयन को जिम्मेदारी यूपीनेडा के पास है। योजना के अंतर्गत हर महीने करीब 22 हजार रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन किए जाएंगे। इसका अर्थ है कि प्रत्येक जिले में औसतन 300 संयंत्र लगाए जाएंगे। इस कार्य को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के लिए सरकार ने जनपद डिस्कॉम, नगर निगम और नगर पालिका स्तर पर टारगेट निर्धारित किए है। इसकी निगरानी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से की जा रही है, जिससे हर जिले की प्रगति को रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव हो सके। यूपीनेडा के निदेशक इंद्रजीत सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश में अबतक 197200 घरों में सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। इन सोलर 682 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है।



