काशी में दशाश्वमेध घाट से गंगा पार तक बनेगा रोपवे : दै जागरण

0
एनआरपी डेस्क 
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तार के बाद तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या और वाहनों के दबाव को कम करने के लिए दशाश्वमेध घाट से गंगा पार तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसे कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बनाए जा रहे रोपवे से जोड़ा जाएगा। काशी में रोपवे की प्रथम परियोजना इस साल के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। दशाश्वमेध घाट से गंगा पार रोपवे परियोजना को लेकर पिछले सप्ताह मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, वाराणसी विकास प्राधिकरण और संबंधित विभागों की बैठक में चर्चा हुई थी। इससे श्रद्धालु गंगा पार से सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंच सकेंगे। दूसरी तरफ, गंगा पार 2372.09 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित फोरलेन के निर्माण से पार्किंग और यातायात समस्या को हल करने में भी मदद मिलेगी। फोरलेन परियोजना के लिए शासन ने एक लाख रुपये की सांकेतिक राशि भी जारी कर दी है। बीते वर्षों में वाराणसी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों की संख्या कई गुना बढ़ जाने से यहां ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो गई है। कई ने व्हीकल जोन भी लागू किए गए हैं। हालांकि, इसमें स्थानीय निवासियों को सीमित छूट दी गई है। फिर भी वाहनों का भारी दबाव रहता है और ट्रैफिक पुलिस को लगातार वैकल्पिक समाधान तलाशने पड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here