एनआरपी डेस्क
लखनऊ: पर्यटकों की सुविधा के लिए लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए शुरू की गई हवाई सेवा सवारियों की कमी के कारण बंद होन के बाद अब इसे नई दिल्ली से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पर्यटन विभाग जल्द ही केंद्र को प्रस्ताव भेजेगा। पर्यटन विभाग की कोशिश है कि दुधवा में 15 नवंबर से शुरू होने वाले सत्र का शुभारंभ नई दिल्ली से हवाई सेवा शुरू करके किया जाए। इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से बातचीत की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रमुख ईको-पर्यटन स्थलों को हवाई मार्ग से कनेक्ट करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पर्यटन विभाग ने दुधवा उद्यान के लिए पिछले वर्ष 12 सीटर छोटे विमान की सेवा पर्यटकों को उपलब्ध कराई गई थी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पिछले 25 नवंबर को लखीमपुर खीरी दिवस के अवसर पर लखनऊ से दुधवा हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। सवारियों की कमी के कारण यह सेवा शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंद हो गई थी। लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई हवाई सेवा यात्री नहीं मिलने के कारण बंद होने के बाद अब इसे नई दिल्ली से शुरू करने की तैयारी है। दिल्ली से दुधवा आने वाले पर्यटकों के लिए यह सेवा इसी वर्ष नवंबर माह से शुरू कर दी जाएगी। इसका किराया करीब पांच हजार रुपये होगा। इसके लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। अब पर्यटन विभाग ने सर्वेक्षण कराकर नई दिल्ली से यह सेवा शुरू करने की तैयारी की है। नई दिल्ली से दुधवा की दूरी करीब 430 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से आने पर पर्यटकों को नौ घंटे से ज्यादा समय लगता है।