एनआरपी डेस्क
लखनऊ: योगी सरकार, नगर निगम वाले 17 शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या में आम और खास लोगों को 22.50 रुपये में सस्ता भोजन खिलाने जा रही है। इसके लिए अन्नपूर्णा कैंटीन शुरू करने की तैयारी है। उच्च स्तर पर सहमति बन गई है। खाना आधुनिक कैंटीन में तैयार कराते हुए शहर में कैंटीन बनाकर और वाहनों के माध्यम से स्टाल लगाकर खिलाए जाएंगे। नगर विकास विभाग प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में हर साल करीब 2.30 करोड़ लोगों को खाना खिलाने का लक्ष्य रखा है। इसमें रोजाना 1000 थाली खाना खिलाने की तैयारी है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा व प्रयागराज में पांच-पांच कैंटीन बनाए जाएंगे। अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मथुरा और अयोध्या में तीन-तीन भोजन केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा वाहनों से भी शहरों में खिलाए जाएंगे। खाना बड़ी कंपनियों द्वारा केंद्रीय कैंटीन में तैयार होगा।



