एनआरपी डेस्क
लखनऊ: लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को बसपा की रैली में मायावती ने संबोधन किया। मायावती ने कहा, कि यूपी में कासगंज जिले का नाम मान्यवर कांशीराम नगर के नाम से रखा था। जैसे ही सपा पावर में आई, उन्होंने नाम बदल दिया। मायावती ने कहा, इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया। बाबा साहेब को संसद नहीं पहुंचने दिया था। बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था। सपा ने कांशीराम का हमेशा अपमान किया। दलित समाज को जागरूक होना होगा। मायावती ने भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। पार्टी संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “हम वर्तमान सरकार के आभारी हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी सरकार के विपरीत, इस स्थान पर आने वाले लोगों से एकत्र किए गए धन को वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दबाया नहीं गया है.
जब हम सत्ता में थे, और यह स्मारक स्थल बनाया गया था, तो हमने उन लोगों के लिए टिकट प्रदान करने का फैसला किया जो इसे देखना चाहते थे, और इससे उत्पन्न राजस्व का उपयोग अन्य चीजों पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसका उपयोग लखनऊ में बने पार्कों और अन्य स्मारक स्थलों के रखरखाव के लिए किया जाएगा। मायावती ने लखनऊ में रैली कर ताकत दिखाने के मामले में फिर से नंबर एक साबित हुई है. यही वजह है कि सभी प्रकार की मीडिया ने उनकी रैली को खूब तवज्जो दी है. दैनिक जागरण लिखता है कि सपा पर सीधा हमला और योगी की तारीफ मायावती ने लखनऊ में रैली में दिखाई ताकत, अमर उजाला लिखता है कि इंडिया गठबंधन और भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है बसपा की बढ़ती ताकत, आज तक लिखता है कि सत्ता में रहते PDA की क्यों नहीं याद आयी, लखनऊ रैली में सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं मायावती, नवभारत टाइम्स लिखता है कि अकेले 2017 विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मायावती।
हिंदुस्तान अखबार लिखता है कि लखनऊ की सड़कों पर नीले झंडे बैनर से बसपा ने दिखाई ताकत. पत्रिका न्यूज़ लिखता है कि 9 साल बाद मायावती का शक्ति प्रदर्शन, 5 लाख से अधिक भीड़ ने दिखाई ताकत. जबकि न्यूज़ 18 लिखता है कि लखनऊ में बसपा की बड़ी रैली मायावती ने दिखाई फिर से अपनी ताकत. जाहिर है जिस पार्टी या नेता को इस तरह की मीडिया कवरेज मिलती है उसका न सिर्फ ग्राफ ऊपर होता है बल्कि उसकी रेटिंग में भी जबरदस्त हाई होती है. रैली में जुटी भीड़ के ज़रिये बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की रेटिंग में काफी समय बाद जबरदस्त इज़ाफ़ा देखने को मिला है.