एनआरपी डेस्क
लखनऊ: बुधवार को दिन के 11 बज हजरतगंज स्थित अदा डिजाइन चिकन स्टूडियों में सीएम योगी आदित्यनाथ दाखिल होते हैं। शोरूम के एक हिस्से में कुछ महिलाएं चिकन की कढ़ाई कर रही है। सीएम वहां रुक गए। महिलाओं से समझा कि कढ़ाई और पैचवर्क में क्या फर्क है और दोनों काम किए कैसे जाते हैं। पास ही में एक महिला लकड़ी के ब्लॉक से कपड़ों पर छपाई कर रही थी। योगी ने भी ब्लॉक से कपड़े पर मोर की आकृति उकेरी। इसके बाद उन्होंने शोरूम के मालिक, कर्मचारी और अन्य लोगों को जीएसटी रिफॉर्म में हुए बदलाव की जानकारी दी। खासतौर पर इस बात का जिक्र किया कि नया जीएसटी स्लैब लागू होने से चिकन के कपड़े भी सस्ते हो गए हैं। उन्होंने शोरूम के लोगों को त्योहारों पर बेहतर बिक्री की शुभकामना दी। सीएम योगी ने बुधवार को हजरतगंज में बाजार पर जीएसटी के नए स्लैब के असर को समझा, साथ ही व्यापारियों को इसके फायदे भी समझाए। सीएम ने अपनी ‘गंजिंग’ की शुरुआत छंगामल शोरूम के बगल में स्थित गुरुनानक ड्राईफ्रूट स्टोर से की। सीएम ने शॉप के मालिक से ड्राइफ्रूट सेक्टर में जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव पर बातचीत की। सीएम के साथ मौजूद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दुकान पर किशमिश का जायका भी लिया। इसके बाद सीएम का काफिला मोती महल रेस्तरां पहुंचा। यहां उन्होंने पनीर, दही और दूध के अन्य उत्पादों पर जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने ग्राहकों से कहा कि अब खान-पान में आपकी जेब ढीली नहीं होगी। इस पर वहां मौजूद लोग मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। रेस्तरां के बाद सीएम सुगनामल शोरूम पहुंचे, जहां साड़ी व अन्य कपड़ों पर जीएसटी स्लैब की जानकारी दी। शोरूम पर मौजूद खरीदारों ने सीएम के साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया पर सुरक्षा कारणों से उन्हें रोक दिया गया।