निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, फ़ज़ीहत, रेटिंग धड़ाम

0

एनआरपी डेस्क 

लखनऊ: निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें सोलर कंपनी से सब्सिडी के एवज में रिश्वत मांगने और भटगांव जमीन अधिग्रहण घोटाले में आरोपपत्र दे दिया गया है। नियुक्ति विभाग की ओर से भेजे गए दोनों आरोपपत्र उन्होंने प्राप्त भी कर लिए हैं। सोलर कंपनी से सब्सिडी के एवज में घूस मांगने के आरोप में इन्वेस्ट यूपी के तत्कालीन सीईओ अभिषेक प्रकाश को 20 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। उससे पहले 2021 में लखनऊ के भटगांव में जमीन अधिग्रहण घोटाले के मामले में भी वे जिम्मेदार ठहराए गए हैं। डिफेंस कॉरिडोर के लिए भटगांव की जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें सारे नियम-कायदों को ताक में रखकर फर्जी ढंग से नौकरशाहों और राजनेताओं के नजदीकियों को फायदा पहुंचाया गया।
जिनकी जमीन नहीं थी, फर्जी पट्टे के आधार पर उन्हें पहले मालिकाना हक दिया गया, फिर उस जमीन को नजदीकियों के नाम कराया गया। इन नजदीकियों ने ही यूपीडा के साथ जमीन की बिक्री का अनुबंध कर मुआवजे के तौर पर मोटी रकम हड़पी। अभिषेक प्रकाश को दिए गए आरोपपत्र में फर्जी पट्टे के आधार पर संक्रमणीय भूमिधर अधिकार देने और शासकीय धन को क्षति पहुंचाने समेत कई आरोपों का जिक्र किया गया है।

वहीं, अभिषेक प्रकाश पर एसएईएल सोलर पॉवर कंपनी का प्रोजेक्ट मंजूर करने के लिए घूस मांगने का आरोप भी है। इस मामले में सोलर कंपनी की ओर से राजधानी के गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने बिचौलिये निकांत जैन को हुसड़िया चौराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक प्रकाश ने कंपनी संचालकों से निकांत जैन से संपर्क करने को कहा था। मूल रूप से मेरठ के शांतिनगर का निवासी निकांत जैन ने प्रोजेक्ट को मंजूर करने के लिए उसकी कुल लागत की 5 फीसदी रकम रिश्वत के रूप में मांगी थी। अभिषेक प्रकाश को एक माह के भीतर इन आरोपों का जवाब देना है।

निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ने से न सिर्फ उनके सितारे गर्दिश में है बल्कि उनकी रेटिंग में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। लगातार फजीहत से न सिर्फ उनकी रेटिंग धड़ाम हुई, बल्कि घूसखोरी में उनको चार्जशीट भी कर दिया गया है। अभिषेक प्रकाश पर नियुक्ति विभाग द्वारा आरोप पत्र दाखिल होने के बाद मीडिया में उनकी खासी चर्चा है । डायनामाइट न्यूज़ लिखता है कि घूसकांड में बड़ा मोड़, निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, इन्वेस्ट यूपी में बतौर सीईओ मांगी थी रिश्वत। जबकि एबीपी न्यूज़ लिखता है की घूसकांड में घिरे निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहते मांगी थी घूस। अमर उजाला लिखता है कि निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को घूस मांगने के मामलों में मिला आरोप पत्र, मार्च से चल रहे हैं सस्पेंड। वही दैनिक जागरण लिखता है कि एक्शन अगेंस्ट करप्शन, घूस मांगने के आरोप में निलंबित चल रहे हैं आईएएस ऑफिसर अभिषेक प्रकाश को मिला आरोप पत्र।  दैनिक भास्कर लिखता है कि निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश को घूसकांड में मिली चार्जशीट। नवभारत टाइम्स लिखता है कि आईएएस अभिषेक को चार्जशीट, शासन ने जमीन अधिग्रहण में घूसखोरी पर कुछ सवाल। न्यूज़ 24 लिखता है कि यूपी में सस्पेंड आईएएस अफसर पर बड़ा एक्शन, 400 करोड रुपए के भ्रष्टाचार। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और वेब मीडिया ने अभिषेक प्रकाश को चार्जशीट मिलने पर खासा कवरेज दी है। जिससे अभिषेक प्रकाश की रेटिंग में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here