एनआरपी डेस्क।
लखनऊ। भिक्षावृत्ति में संलिप्त नगराम के भजाखेड़ा गांव के परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर उनके बीच पहुंचे। उन्होंने एक आम आदमी की तरह भिक्षावृत्ति से जुड़ी महिलाओं के बीच बैठकर सहजता से उन्हें भिक्षावृत्ति छोड़ने और बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को जलनिकासी व पेयजल समेत अन्य सुविधा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के दौरे को लेकर भजाखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर व्यवस्था चाकचौबंद थी। चौपाल के लिए मंच बनाया था। भिक्षावृत्ति में शामिल महिलाएँ कुर्सियों पर बैठी थी। जिलाधिकारी गांव के भ्रमण पर निकल पड़े। उन्होंने देखा कई जगह ग्रामीणों के घरों के सामने जलभराव था। नालियां बजबजा रही थी। उन्होंने नाराजगी जतायी और बीडीओ से सोंकपिट गड्ढे बनवाने, नालिया दुरुस्त करने के साथ ही एक सामुदायिक केन्द्र बनाने के निर्देश दिए।



