एनआरपी डेस्क।
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ की धमक पूरी दुनिया में गूंज रही है। यही कारण है कि पाकिस्तान के सनातन धर्मावलंबी भी अपने आपको यहां आने से नहीं रोक सके। गुरुवार को पाकिस्तान से ’68 श्रद्धालुओं का जत्था महाकुम्भ पहुंचा। ये सभी पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत के रहने वाले हैं। इन लोगों ने यहां आकर गंगा स्नान के साथ दर्शन-पूजन किया। इसके बाद भ्रमण कर अलौकिक मेले का आनंद लिया। यह सभी शदाणी दरबार रायपुर के अनुयायी हैं और हर साल भारत आकर अपने गुरु के आश्रम में रहते हैं।
इस बार महाकुम्भ का आयोजन हुआ तो उनके गुरु ने सभी को प्रयागराज लाने की बात कही, जिसके बाद 68 सदस्यीय दल गुरुवार को प्रयागराज आया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई माखीजा को यहां बहुत आनंद आया। उन्होंने कहा कि यहां के अनुभव को बयां करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं। गोटकी से आए मुकेश ने कहा कि पहली बार वहां आए और यहां आकर देखा कि ऐसा भी मेला हो सकता है। हैं करिश्मा ने बताया कि वो एक गृहिणी और हमेशा कुम्भ के बारे में सुना था।



