एनआरपी डेस्क
लखनऊ। महानगर स्थित बीआरडी संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुई, पट्टी छोड़ दी। कुछ दिन बाद महिला ने पेट में दर्द होने की शिकायत की तो डॉक्टर ने दवाएं दे दीं। इनसे राहत न मिलने पर निजी अस्पताल में कराए सीटी स्कैन में पेट में रुई, पट्टी होने का पता चला। अमर उजाला में हिमांशु अवस्थी ने खबर लिखी है।
महिला के पति ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत की। इसके बाद सीएमओ ऑफिस को जांच सौंपी गई। हालांकि, अभी तक पड़ताल शुरू नहीं हुई है।