एनआरपी डेस्क
गोरखपुर: भारतीय रेलवे में 51 श्रेणियों में 6,374 तकनीशियनों की भर्ती होगी। रेलवे बोर्ड ने तकनीशियन की भर्ती के लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को अधिसूचना जारी करने को मंजूरी दे दे है। बोर्ड ने वर्ष 2025 में प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग- अलग अधिसूचना की जगह, श्रेणीबार रिक्तियों को एक साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसे भी श्रेणी में अंतिम मांगपत्र रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित रिक्तियों से अधिक न हो। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा ने क्षेत्रीय इकाइयों को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को लचीला बनाने के साथ समय से रिक्तियों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने आनलाइन इंडेंटिंग भारतीय रेलवे। (मांगपत्र), भर्ती प्रबंधन प्रणाली (ओआइआरएमएस) और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के फाइल इंडेंट प्रबंधन माड्यूल में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा तकनीशियनों को रिक्तियों का मूल्यांकन करने के बाद भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुमति प्रदान की है। भर्ती के लिए अधिकतर श्रेणियों में चिकित्सा मानक, शैक्षिक व तकनीकी योग्यताएं समान होंगी। इलेक्ट्रिकल विभाग में भर्ती के लिए 16 श्रेणी, इंजीनियरिंग विभाग में नौ श्रेणी, मैकेनिकल में 22 श्रेणी तथा सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग में चार श्रेणी में भर्ती होगी। अधिसूचना में सभी विभागों के बारे में उल्लेख किया जाएगा।



