एनआरपी डेस्क
लखनऊ: पीएम सूर्य घर योजना, लखनऊ के लोगों को खूब पसंद आ रही है। पिछले छह माह के रिकार्ड पर नजर दौड़ाए तो यूपी के लखनऊ ने गुजरात के कई जिलों को पीछे छोड़ दिया है। भारत के टाप टेन शहरों में उत्तर प्रदेश का लखनऊ रूफ टाप सोलर (आरटीएस) के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। गुजरात का सूरत दूसरे नंबर पर है और महाराष्ट्र का नागपुर तीसरे नंबर पर। चौथे, पांचवें व छठे नंबर पर गुजरात के ही अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा हैं।
पीएम सूर्य घर योजना की जारी सूची में केरल का एर्नाकुलम सातवें स्थान पर, राजस्थान का जयपुर आठवें, महाराष्ट्र का जलगांव नौवें नंबर और वहीं वाराणसी दसवें नंबर पर है। लखनऊ में वर्ष 2025 में छह माह के भीतर 32,230 लोगों ने आरटीएस के लिए आवेदन किया और 17,717 लोगों ने रूफ टाप सोलर लगवाकर सब्सिडी का लाभभी ले लिया। खातों में सब्सिडी व आरटीएस से बिजली उत्पादन ने लोगों के घर का बजट संतुलित कर दिया है। लखनऊ में वर्ष 2024-25 में 23,498 उपभोक्ताओं ने रूफ टाफ सोलर लगवाया।



