एनआरपी डेस्क
लखनऊः निर्माणाधीन कानपुर एक्सप्रेसवे की कई राष्ट्रीय राजमार्गों से कनेक्ट किया जा रहा है। उद्देश्य है कि इस नए एक्सप्रेसवे का फायदा अधिक से अधिक लोग उठा सके। इसलिए लालगंज, उन्नाव को भी जोड़ा जा रहा है। कानपुर के आजाद चौक से चढ़ने वाला ट्रैफिक लालगंज जा सकेगा। वहीं लखनऊ से बनी होते हुए करीब तीस किमी. चलने के बाद का लालगंज व उन्नाव के लिए निकल सकेगा। इस कनेक्टिविटी से लखनऊ कानपुर के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबत करीब पचास प्रतिशत कम ही जाएगा। वार्षिक पास राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ एक्सप्रेसवे पर भी लागू होगा। इसलिए माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे को लोग ज्जाद हरजीह देंगे, जिससे ट्रैफिक एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा। वहीं दोनों लेन पर छह-छह हेक्टेअर जमीन पर दस बेड का ट्रामा सेंटर, फूड लाजा, गेमिंग जोन, पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक कोकल चार्जिंग स्टेशन, सामुदायिक सौचालय जैसी सुविधाएं भी उपर कराई जाएंगी। उत्तर प्रदेश का यह पहला एक्सप्रेसवे होगा, जहां ट्रामा सेंटर जैसी सुविधा होगी। एक्सप्रेसवे पर ट्रामा सेंटर की सुविधा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के बाथी तरह स्थित जरगांव (किमी. 51.600) और दायीं तरफ स्थित शिवपुर घंट (किमी. 60.300) में उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि रेस्ट एंड सर्विस एरिया के लिए विहित जमीन को सिर्फ सीमेंटेड बाउंड्रीवाल से घेराबंदी करके छोड़ दिया गया है।



