नई दिल्ली। रेखा गुप्ता ने दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. रेखा गुप्ता को सीएम बनाया जाना और इस पद के सबसे प्रबल दावेदार प्रवेश वर्मा का नाम काटा जाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था. वैसे बीजेपी के इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS का बड़ा हाथ बताया जा रहा है. चुनावी माहौल बनाने से लेकर संगठन में एकता बनाए रखने तक, संघ ने एक बार फिर अपने संगठनों और अपनी राजनीतिक शाखा – बीजेपी पर अपना दबदबा साबित किया है. रेखा गुप्ता का आरएसएस से गहरा नाता रहा है, उनकी राजनीति की शुरुआत एबीवीपी (RSS का छात्र संगठन) से हुई थी. यह उनकी विचारधारा और पार्टी के मूल मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बीजेपी आलाकमान शुरू से ही चाहता था कि अगर वह आधी आबादी की बात करता है तो कम से कम एक महिला सीएम बनाकर विपक्ष का मुंह बंद कर दें. रेखा गुप्ता को बनाकर अब विपक्ष का मुंह बंद कर दिया.