एनआरपी डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को बिना आधिकारिक पद के प्रोटोकॉल दिलाना उनके निजी सचिव आनंद शर्मा को भारी पड़ गया है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मंत्री ने निजी सचिव को पद से हटा दिया है. निजी सचिव आनंद शर्मा ने जालौन के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक सिंह को प्रोटोकॉल जिए जाने को कहा था. जिसमें उनके आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. उनकी ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से लेकर दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद अब निजी सचिव के ख़िलाफ़ ये कार्रवाई की गई है. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की थी.
सपा ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक तरफ तो वीआईपी कल्चर और परिवारवाद खत्म करने की बात करती है लेकिन जब ये ख़ुद सत्ता में होते हैं तो इनका वीआईपी कल्चर किस कदर उत्पात और तांडव कर रहा है. बता दें कि यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निजी सचिव ने 14 अगस्त को जालौन के डीएम और एसपी को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने मंत्री के बेटे अभिषेक सिंह को मंत्री की तरह प्रोटोकॉल देने, उनकी सुरक्षा, स्वागत और अन्य तरह की सुविधाएं देने के निर्देश दिए थे. अभिषेक सिंह स्वतंत्रता दिवस पर जब उरई में बीजेपी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के पहुंचे तो प्रशासन के द्वारा उनकी सुरक्षा में एक गटर को तैनात किया गया था. जबकि उनके पास ऐसा कोई पद भी नहीं है. इस तिरंगा यात्रा की तस्वीरें जब सामने आई तो विपक्ष ने अभिषेक की सुरक्षा में तैनात गनर को लेकर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और विवाद सीएम दफ़्तर और दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया.
बेटे को सरकारी प्रोटोकॉल दिलाने के नाम पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मीडिया और सोशल मीडिया में खूब किरकिरी हुई. एबीपी न्यूज़ लिखता है कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को प्रोटोकॉल पड़ा भारी, निजी सचिव पर गिरी गाज. आज तक लिखता है कि मंत्री पुत्र को प्रोटोकॉल दिलाने वाले निजी सचिव पर एक्शन, सीएम योगी की नाराजगी के बाद पद से हटाया गया. हिंदुस्तान लिखता है कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को प्रोटोकॉल देना पड़ा महंगा, निजी सचिव हटाए गए. यूपी तक लिखता है कि बेटा बना वीआईपी, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निजी सचिव आनंद कुमार को हटाया गया. दैनिक जागरण लिखता है कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने बेटे का प्रोटोकॉल जारी करने वाले निजी सचिव को हटाया. नवभारत टाइम्स लिखता है कि क्या करते हैं योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे अभिषेक. TV9 भारतवर्ष लिखता है कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को वीआईपी प्रोटोकॉल उपलब्ध कराने का आदेश जारी करने वाले मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार को हटा दिया गया. ज़ाहिर है ऐसी कवरेज से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बहुत फ़ज़ीहत हुई है, ऐसे में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की रेटिंग में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.