तबला उस्ताद ज़ाकिर हुसैन नही रहे, 73 साल में दुनिया को कहा अलविदा

0

एनआरपी डेस्क
लखनऊ। मशहूर तबला वादक, म्यूजिक कंपोजर उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। पांच बार ग्रैमी अवार्ड के विजेता उस्ताद जाकिर ने सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया और फिर इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
जाकिर हुसैन ने बेहद कम उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था और फिर आगे चलकर उसी को अपना करियर भी बना लिया। उन्होंने पूरी जिंदगी संगीत को ही समर्पण कर दी। हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वह संगीतकार, तबला वादक, संगीत निर्माता होने के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता भी थे। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में तबला वादक ने शशि कपूर की फिल्म के साथ डेब्यू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here