अप्रैल से फिर बढ़ेगा चार एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क : अमर उजाला

0
एनआरपी डेस्क।
 
लखनऊ। लखनऊ। प्रदेश में एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भरना नए वित्त वर्ष से महंगा होगा। आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का टोल शुल्क नए विस वर्ष 25-26 में फिर बढ़ेगा। शुल्क बढ़ाने के लिए यूपीडा सलाहकार कंपनी का चयन करेगा। माना जा रहा है कि कम से कम 5 फीसदी टोल शुल्क बढ़ सकता है। पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से टोल शुल्क में मामूली वृद्धि की गई थी। उप्र. एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) द्वारा संचालित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल शुल्क में खास वृद्धि नहीं की गई थी। तब अधिकांश बोझ भारी वाहनों पर डाला गया था। दो पहिया, तीन पहिया, कार जैसे हल्के वाहनों को इससे मुक्त रखा गया था। यूपीडा अब इन तीनों के अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के टोल शुल्क में भी वृद्धि की तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here