डबल इंजन सरकार में यूपी का हो रहा विकास : राष्ट्रीय सहारा

0
एनआरपी डेस्क 
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश की समुचित विकास और राष्ट्रवाद के लिए जातिवाद की मानसिकता से ऊपर उठकर काम करना होगा। आजमगढ़ के सलारपुर में स्थित आजमगढ़- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आज चतुर्दिक विकास कर रही है। प्रदेश में एक्सप्रेसवे का जाल बिछता जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सर्वोत्तम प्रदेश बन गया है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया, जो दूसरों के लिए सुरक्षा की खतरा बने ,उन्हें यमलोक का टिकट दे दिया गया। सभी प्राचीन स्थलों को संरक्षित किया जा रहा है। रोजगार के तमाम नए रास्ते खोल दिए गए हैं। यूपी में 2017 की पहली दो एयरपोर्ट थे, आज यूपी में 16 एयरपोर्ट बन गए हैं। विकास की इस रफ्तार को बढ़ाने के लिए देश के नौजवानों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब लोग यूपी में रोजगार पाएंगे।

योगी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तेजी से सरकार हो रहा है। यूपी में अब विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता। लोग जाति के नाम पर सत्ता में आते थे और केवल एक परिवार का विकास करने में जुटे थे। यूपी में 60244 पुलिस की भर्तियां हुई, किसी को पैसा नहीं देना पड़ा नहीं तो 2017 के पहले इस तरह की भर्तियों में चाचा और भतीजा वसूली की झोली लेकर निकलते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। सभी जाति के लोगों को नौकरियां मिली। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का सपना साकार हो रहा है। जिस आजमगढ़ का नाम पूरे देश में बताने पर लोग नौकरियां नहीं देते थे और संदिग्ध निगाह से देखते थे, आज उस आजमगढ़ के नाम पर कहीं रोजगार की कमी नहीं है। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन रहा हो या अयोध्या में प्रभु रामलला की मूर्ति की स्थापना या फिर काशी में और विंध्याचल में कॉरिडोर बनाकर सभी धर्मस्थलों को संरक्षित करने का काम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है। अब उसका रुख मथुरा वृंदावन की तरफ भी हो चुका है। यदि इन प्राचीन स्थलों का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियां क्या कहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here