Brij Bhushan Sharan Singh BJP UP Gonda

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Brij_Bhushan_Sharan_Singh” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HHIT * (News Rating Point) 06.08.2016
पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग आरोपों से बरी होने के चलते भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में रहे. उन्होंने नरसिंह यादव के लिए खुशी व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि वह अब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू ) को पत्र लिखेंगे ताकि नरसिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा ले सकें. नरसिंह के डोपिंग आरोपों में फंसने के बाद कुश्ती महासंघ ने उनकी जगह वैकल्पिक तौर पर प्रवीण राणा का नाम यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग को भेजा था लेकिन अब महासंघ का कहना है कि वह अब विश्व संस्था से सम्पर्क करेगा, जिससे नरसिंह को ओलंपिक में उतरने की अनुमति मिल सके. बृजभूषण शरण सिंह ने नरसिंह को राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) से क्लीन चिट मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हम वाडा और यूडब्ल्यूडब्ल्यू दोनों को पत्र लिखेंगे कि वे नरसिंह को रियो ओलंपिक में उतरने की अनुमति दें. मुझे विश्वास है कि नरसिंह रियो जाएंगे और देश के लिए पदक जीतेंगे.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here