Harvinder Kumar Sahani Romi Sahani UP Palia

0

[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-harvinder-kumar-sahani-romi-sahani-bsp-up-palia/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

HIT ** (News Rating Point) 30.07.2016
विधायक हरविंदर साहनी उर्फ़ रोमी साहनी इस सप्ताह बसपा छोड़ने की वजह से चर्चा में रहे. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शुरू हुई भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, फिर संस्थापक सदस्य आरके चौधरी के बाद अब दो वर्तमान विधायकों ने मायावती का दामन छोड़ दिया है. पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार के खिलाफ लगाए गए अभद्र नारों का विरोध करते हुए बसपा के दो विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. पार्टी छोड़ने वालों में विधायक रोमी साहनी और बृजेश वर्मा हैं. पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए रोमी साहनी नेे मायावती पर आरोप लगाया कि मायावती ने 5 करोड़ रुपये टिकट के लिए मांगे थे.  रोमी नेे कहा कि मेरा टिकट काट कर 5 करोड़ रुपये में होटल व्यापारी को दे दिया. बृजेश वर्मा ने कहा कि मायावती ने कहा कि पार्टी फंड में 4 करोड़ रुपये जमा करने को कहा था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here