Jitendra Kumar Jaiswal Pappu Bhaiya BJP UP Gorakhpur

0

FLOP ***** (News Rating Point) 06.08.2016
हत्या के एक मामले में निचली अदालत ने यूपी के पूर्व मंत्री रहे जितेंद्र जायसवाल को दोषी करार दिया. अदालत ने उन्हें मामले में दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. जितेंद्र जायसवाल गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल में भी एक बड़ा नाम है. उनको सजा की खबर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है. जितेंद्र जायसवाल पर निचली अदालत में हत्या का मुकदमा पिछले कई सालों से चल रहा था. सभी साक्ष्यों के अवलोकन व दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद अदालत ने हत्या के मामले में उन्हें दोषी पाया. कोर्ट ने उन्हें इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई. बताते चलें कि जितेंद्र जायसवाल यूपी की रातनीति में बड़ा नाम रहे हैं. निर्दलीय विधायक जीतने के बावजूद वह यूपी में 90 के दशक में मंत्री बने. वह पिपराइच से तीन बार विधायक बने. एक समय वह भी था जब जितेंद्र जायसवाल यूपी में शराब के सबसे बड़े व्यवसाईयों में गिने जाते थे. शराब के व्यवसाय से ही उन्हें ज्यादा पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम था

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Fb1L7kcC9y4″ width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here