Oommen Chandy Congress Kerala

0

FLOP  ** (News Rating Point) 30.01.2016
केरल के मुख्यमंत्री ओमेन चांडी से सोमवार को एक न्यायिक आयोग ने सौर ऊर्जा से जुड़े एक घोटाले में पूछताछ के दौरान साफ सवाल किया कि क्या उनकी या उनके कार्यालय की इस मामले में कोई प्रत्यक्ष भूमिका थी. चांडी ने सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज के सामने दिए जवाब में इस घपले में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इंकार किया. बीजू राधाकृष्णन और सरिता एस. नायर नामक युगल पर स्वच्छ ऊर्जा तथा सौर पैनल उपलब्ध कराने के वादे के बदले उद्योगपतियों से करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है. वर्ष 2013 में पता चला कि उनकी बताई यह ‘योजना’ दरअसल ठगी है. इसके बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस युगल ने ठेके हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री चांडी तथा उनके कार्यालय का नाम इस्तेमाल किया था. समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह पहला मौका है, जब केरल में किसी मुख्यमंत्री से किसी न्यायिक आयोग ने पूछताछ की है. अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद राधाकृष्णन ने मामले की जांच कर रहे जज को बताया था कि चांडी ने निजी रूप से उसी के हाथों से लगभग पांच करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर लिए. राधाकृष्णन का दावा था कि अन्य रकम मुख्यमंत्री के सहयोगियों को दी गईं. कांग्रेस पार्टी के नेता ओमेन चांडी बार-बार इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं, लेकिन इसी घोटाले के सिलसिले में उन्हें अपने कार्यालय से दो महत्वपूर्ण सहयोगियों को बर्खास्त करना पड़ा था. राज्य में इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही चांडी सरकार फिलहाल एक और घोटाले में भी आरोपों से घिरी हुई है. सरकार की नई शराबबंदी नीति के तहत बंद किए जाने वाले बारों में से 400 को दोबारा खोले जाने में मदद करने के आरोपों में चांडी के दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. बाद में सोलर पावर घोटाले में केरल में मुख्यमंत्री ओमान चांडी  को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली. त्रिशूर कोर्ट की ओर से एफआईआर दर्ज करने के आदेश के खिलाफ चांडी ने शुक्रवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इस पर दो महीने के लिए रोक लगा दी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=x0hNnofQnbM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=4XS7URsyYZo” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=-swcMaPcgKg” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=DV9PqsPqS5Q” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here