Rahul Prasad Bhatnagar, IAS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 13.09.2016
दीपक सिंघल को हटाये जाने के साथ ही राहुल भटनागर को उत्तर प्रदेश का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया. सिंघल के स्थान पर वित्त आयुक्त एवं प्रमुख सचिव, वित्त, संस्थागत वित्त एवं चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा अपर स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली राहुल प्रसाद भटनागर को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. भटनागर प्रमुख स्थानिक आयुक्त, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और अध्यक्ष, पिकअप की जिम्मेदारी भी रहेगी. दिल्‍ली के रहने वाले राहुल यूपी सरकार की कई अहम स्कीम्स में शामिल रहे हैं. राहुल 1983 बीच के आईएएस अधिकारी हैं. अमर उजाला ने लिखा कि माना जा रहा है कि राहुल भटनागर ने आर्थिक तंगहाली के बावजूद सीएम की मनपसंद योजनाओं जैसे एक्सप्रेस वे, मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना वगैरह के लिए बजट में रुकावट नहीं आने दी, जिसका उन्हें फायदा मिला. राहुल भटनागर को अखिलेश का विश्वासपात्र अफसर माना जाता है. आजमगढ़ में एक शुगर मिल प्रोजेक्ट को नौ महीने से भी कम समय में पूरा कर लेने पर अखिलेश ने एक म‌ीटिंग के दौरान उनकी तारीफ़ भी की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here