Sakshi Maharaj BJP UP Unnao

0

FLOP ** (News Rating Point) January 2017
(Published on 01.02.2017)
विवादित भाषणों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में रहे. जनवरी के पहले सप्ताह में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर भाषण के दौरान कथित तौर पर धर्म विशेष को जनसंख्या के लिए जिम्मेदार बताया था. मेरठ में संत समाज के बीच 6 जनवरी को बीजेपी सांसद ने कहा था कि ‘चार पत्नियों और 40 बच्चों की बात करने वाले जनसंख्या की समस्या के लिए जिम्मेदार हैं. साक्षी महाराज का यही बयान उनके लिए मुसीबत की जड़ बना. इसी बयान की वजह से उन्हें चुनाव आयोग के नोटिस दी. चुनाव आयोग ने कहा है कि साक्षी महाराज की टिप्पणी पहली नजर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने साक्षी से पूछा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए? हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल और उम्मीदवार धर्म या जाति के आधार पर वोट नहीं मांग सकते. इस पर साक्षी महाराज ने जवाब दे दिया कि वह संत सामाज के बीच बोल रहे थे और जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे, न कि किसी धर्म के खिलाफ. उन्होंने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here