Varun Gandhi BJP

0

FLOP **** (News Rating Point) 29.10.2016
खंडन के बावजूद अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडमंड एलन के बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर के हनी ट्रैप में फंसने के आरोप के चलते उनकी छवि पर बुरा असर पड़ा है. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं की. एलन के आरोपों के बाद सीनियर वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि पीएमओ को इस लीक के बारे में जानकारी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रशांत भूषण के आरोपों पर वरुण ने कहा, ‘मुझे बदनाम करने की ओछी हरकत की गई है. मैं प्रशांत भूषण के खिलाफ आपराधि‍क मानहानि का केस दायर करूंगा.’ वरुण बोले- अभ‍िषेक वर्मा की शादी में शामिल हुआ था’. एडमंड एलन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर वरुण गांधी पर आर्म्स डीलर अभि‍षेक वर्मा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. वरुण गांधी ने कहा, ‘मैं अभ‍िषेक वर्मा को जानता हूं. उनके पैरेंट्स कांग्रेस से राज्यसभा सांसद थे. मैंने जब यंग था, अभ‍िषेक की शादी में भी शामिल हुआ था. लेकिन जब से मैं सार्वजनिक जीवन में आया हूं, अभ‍िषेक वर्मा के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘एडमंड एलन ने मेरे ख‍िलाफ जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर सबूत साझा नहीं किए हैं. मैं पार्लियामेंट की डिफेंस कमेटी का सदस्य रहा हूं, लेकिन इस कमेटी के मेंबर के तौर पर मेरी किसी भी संवेदनशील जानकारी तक पहुंच नहीं रही.’

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here